Tuesday, 11 March 2008

रिलांयस एनर्जी का नाम बदलेगा

नई दिल्ली। अनिल अम्बानी समूह की रिलायंस एनर्जी अपना नाम बदलकर रिलांयस इन्फ्रास्ट्रक्चर करेगी।

कम्पनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नाम बदलने का फैसला इसलिए किया गया जिससे कि नाम कारोबार पर और अधिक परिलक्षित हो। नाम बदलने से कम्पनी के किसी अधिकार अथवा शेयरधारिता पर कोई फर्क नहीं पड़े। कम्पनी का नया नाम रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड होगा। कम्पनी निदेशक मंडल ने नाम बदलने का फैसला किया है और शेयरधारकों की मंजूरी तथा अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद यह लागू होगा।

रिलायंस एनर्जी लिमिटेड हैदराबाद में 100 मंजिल का देश का सबसे बड़ा कॉर्पोरट पार्क बना रही है। कम्पनी की नोएडा और मुम्बई में विशेष आर्थिक जोन बनाने की योजना है। इसके अलावा कम्पनी कई मेट्रो, बंदरगाहों, राजमार्गों और ऊर्जा वितरण परियोजनाओं में बोली लगाने के लिए अंतिम दौर में है।

No comments: