Thursday 6 March, 2008

रिलायंस एनर्जी: शेयर पुनर्खरीद मूल्य तय

मुम्बई। अनिल धीरुभाई अम्बानी समूह की कम्पनी रिलायंस एनर्जी लिमिटेड 1,600 रुपए प्रति शेयर पर 2,000 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की पुनर्खरीद करेगी।

कम्पनी ने कल शेयर बाजारों में कारोबार समाप्त होने के बाद कहा कि शेयरों की पुनर्खरीद दो किस्तों में की जाएगी और इसके लिए बाजार मूल्य की तुलना में 9.6 प्रतिशत का अधिक दाम दिया जाएगा। कम्पनी का मानना है कि शेयरों की पुनर्खरीद से कम्पनी के शेयरों में उतारचढ़ाव कम होना चाहिए।


मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) में तीन दिन के तगड़े झटके के बाद ऊबरे सेंसेक्स में शामिल रिलायंस एनर्जी का शेयर 3.01 प्रतिशत अर्थात 45.30 रुपए गिरकर 1,459.45 रुपए का रह गया। सत्र की शुरुआत में 1,515 रुपए पर खुलने के बाद यह ऊंचे में 1,533.90 रुपए और नीचे में 1,416.50 रुपए तक गिरा था।

रिलायंस एनर्जी ने कहा है कि पहले चरण में 800 करोड़ रुपए और दूसरी किस्त में 1,200 करोड़ रुपए कीमत के शेयरों की पुनर्खरीद की जाएगी। पुनर्खरीद के भाव पर शेयरों की संख्या सवा करोड़ बैठती है। बीएसई के मुताबिक रिलायंस एनर्जी के 23 करोड़ 65 लाख शेयर हैं।


कम्पनी के शेयर ने इस वर्ष 10 जनवरी को 2,631.70 रुपए पर पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया था और इसकी तुलना में यह अब तक 31.6 प्रतिशत टूट चुका है।

बीएसई के मुताबिक अनिल अम्बानी और उसके परिवार के सदस्य तथा निवेशक कम्पनियों की कुल हिस्सेदारी 34.68 प्रतिशत है।


रिलायंस एनर्जी की सहायक इकाई रिलायंस पावर लिमिटेड का जनवरी में सार्वजनिक प्रारम्भिक निर्गम (आईपीओ) आया था, निवेशकों के जोरदार समर्थन के बावजूद शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने पर इसे तगड़ा झटका लगा और यह आवंटन मूल्य 450 रुपए की तुलना में काफी नीचे गया। इसे देखते हुए निवेशकों के नुकसान की भरपाई के लिए रिलायंस एनर्जी ने पांच शेयरों पर तीन बोनस शेयर दिए जाने का फैसला किया।

No comments: