Wednesday 19 March, 2008

शेयर बाजार की बढ़त घटी

आज देश के शेयर बाजार, मजबूत वैश्विक संकेतों के दम पर एक बढ़त भरा कारोबार दिखा रहे हैं। कल अमेरिकी बाजार, फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने की खबर के बाद, पांच साल की सबसे बड़ी रैली दिखाते हुए बंद हुए। इसके बाद आज एशियाई और भारतीय बाजारों में भी यह रैली आई है।

फिलहाल बीएसई पर बैंकिंग, तकनीकी, आईटी, पूंजीगत वस्तु, वाहन, पीएसयू, तेल गैस और धातु सूचकांक दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त पर हैं। बाकी क्षेत्र एक फीसदी से ज्यादा की खरीद पर हैं लेकिन एक समय छः फीसदी की खरीद दिखा रहा अचल सम्पत्ति सूचकांक अब मात्र आधा फीसदी ऊपर है। बीईसई पर फिलहाल कोई भी सूचकांक गिरावट पर नहीं है।

मिडकैप सूचकांक लगभग एक फीसदी की बढ़त पर है लेकिन स्मॉलकैप सूचकांक गिरावट में गया है।

सेंसेक्स के बढ़ने वाले शेयरों में जेपी एसोसिएट्स, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, सत्यम कम्प्यूटर्स, भारती एयरटेल, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, रिलायंस कम्युनिकेशन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे ज्यादा आगे हैं यहां अब रैनबैक्सी और ग्रासिम के शेयर गिरावट गए हैं।

दोपहर 12:48 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 15,226.38 के स्तर पर 392.92 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4638.95 के स्तर पर 105.95 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

दोपहर 12:13 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 15,232.82 के स्तर पर 399.36 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4636.35 के स्तर पर 103.35 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बैंकिंग सूचकांक तीन फीसदी से ज्यादा तथा पूंजीगत वस्तु, वाहन, तकनीकी, आईटी, पीएसयू और तेल गैस के सूचकांकों में दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। बाकी क्षेत्र एक फीसदी से ज्यादा की खरीद पर हैं। बीईसई पर कोई भी सूचकांक गिरावट पर नहीं है।

मिडकैप सूचकांक एक फीसदी से ज्यादा लेकिन स्मॉलकैप सूचकांक मामूली बढ़त पर हैं।

सेंसेक्स के बढ़ने वाले शेयरों में जेपी एसोसिएट्स, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एचडीएफसी, सत्यम कम्प्यूटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और एलएंडटी के शेयर सबसे ज्यादा आगे हैं और यहां कोई भी शेयर गिरावट पर नहीं है।

सुबह 11:25 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 15,330.05 के स्तर पर 496.59 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4658.15 के स्तर पर 125.15 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बैंकिंग सूचकांक चार फीसदी से ज्यादा तथा पूंजीगत वस्तु, पीएसयू, तकनीकी, आईटी, अचल सम्पत्ति, ऑटो, ऊर्जा, तेल गैस और ऊर्जा क्षेत्र के सूचकांकों में दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। बाकी क्षेत्र एक फीसदी से ज्यादा की खरीद पर हैं। बीईसई पर कोई भी सूचकांक गिरावट पर नहीं है।

मिडकैप स्मॉलकैप सूचकांक एक से डेढ़ फीसदी ऊपर हैं।

सेंसेक्स के बढ़ने वाले शेयरों में जेपी एसोसिएट्स, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, टाटा मोटर्स, एसबीआई, सत्यम कम्प्यूटर्स और भारती एयरटेल के शेयर सबसे ज्यादा आगे हैं और यहां कोई भी शेयर गिरावट पर नहीं है।

सुबह 10:39 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 15323.31 के स्तर पर 489.85 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4663.90 के स्तर पर 130.90 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

सुबह 9:56 बजे

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 15,465.81 स्तर पर 632.35 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 4,690.85 के स्तर पर 165.85 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार

कल अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में 0.75 फीसदी की कमी किए जाने के फैसले के बाद अमेरिकी बाजारों में पिछले पांच सालों की सबसे बड़ी रैली देखने को मिली। फेड ने ब्याज दर तीन फीसदी से घटाकर 2.75 फीसदी कर दी है। साथ ही बैंक ने भविष्य के लिए महंगाई दर में कमी आने की आशा भी की है।

कल डाओ जोंस 420.41 अंक ऊपर 12,392.66 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 54.14 अंक चढ़ा और 1,330.74 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डेक कम्पोजिट सूचकांक ने 91.25 अंक की छलांग लगाई और यह 2,268.26 के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजार आज काफी मजबूत कारोबार कर रहे हैं। यहां हांगकांग का हैंगसेंग 3.61 फीसदी (772 अंक) ऊपर था। जापान के निक्केई में 3.23 फीसदी (386 अंक) की तेजी है। सिंगापूर का स्ट्रेट टाइम्स 2.05 फीसदी (58 अंक) ऊपर मौजूद है।

ताइवान का ताइवान व्हेटेड 2.04 फीसदी (164 अंक) ऊपर है। दक्षिण कोरिया का सिओल कम्पोजिट 2.51 फीसदी (39 अंक) चढ़ा है।

No comments: