Monday 3 March, 2008

वर्जिन मोबाइल का टाटा के साथ करार

मुम्बई। ब्रिटेन की वर्जिन मोबाइल ने भारत में अपने उत्पाद बेचने के लिए सीडीएमए सेवा प्रदाता टाटा टेली सर्विसेस के साथ एक करार दिया है।
टाटा टेली सर्विसेस वर्जिन मोबाइल के मोबाइल फोन सेटों को एकसाथ 50 शहरों में उतारेगी और वर्ष के अंत तक इन्हें एक हजार शहरों तक पहुंचा दिया जाएगा।

वर्जिन ग्रुप के प्रमुख रिचर्ड ब्रेनसन ने बताया कि पहले तीन वर्षों में 50 लाख मोबाइल सेट बेचने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सौदे की राशि का खुलासा किए बगैर कहा कि यह वर्जिन का सातवां वैश्विक समझौता है और भारत में अभी तक का सबसे बड़ा निवेश है।

उन्होंने कहा कि भारत का मोबाइल बाजार तेजी से बढ़ रहा है और प्रत्येक वर्ष 80 लाख उपभोक्ता बढ़ रहे हैं।

No comments: