Saturday, 15 March 2008

कच्चे तेल में मामूली गिरावट

लंदन। कच्चा तेल 111 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचाई छूने के बाद आज मामूली गिरावट के साथ तकरीबन 110 डॉलर प्रति बैरल रहा।

अमेरिकी कच्चा तेल अप्रैल के लिए 47 सेंट घटकर 109.86 डॉलर प्रति बैरल बोला गया। यह लगातार सातवें दिन पिछले सत्र के मुकाबले ऊपर बना रहा। कच्चे तेल के दाम इस महीने में आठ प्रतिशत और इस वर्ष 14.5 प्रतिशत बढ़ चुके हैं। लंदन ब्रेंत भी अप्रैल के लिए 35 सेंट गिरा और 107.19 डॉलर प्रति बैरल पर टिक गया।

सिडनी के फ्यूल फर्स्ट कल्सल्टिंग के गेरार्ड रिग्बी ने कहा कि यह मुनाफा लेने का मामला है लेकिन इसे सीमित होना चाहिए। खासतौर से जब तब कारोबार सप्ताहांत के करीब पहुंच रहा हो।

कच्चे तेल के सबसे बड़े उपभोक्ता अमेरिका की अर्थव्यवस्था का नकारात्मक आंकड़ा आने के बाद मंदी आने का भय बढ़ गया जिससे डॉलर सीधे प्रभावित हो गया।

येन के मुकाबले डॉलर पिछले 12 वर्षों की सर्वाधिक गिरावट में चले जाने और यूरो की तुलना में भी ऐतिहासिक नीचे तक गिरने की खबरों से अमेरिकी पूंजी बाजार को नुकसान हुआ। रिग्बी ने कहा, “अमेरिका में जो कुछ हुआ है उसका असर पड़ेगा। अगले सप्ताह कच्चे तेल के दाम 100 से 110 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहेंगे।

कतर के तेल मंत्री कहा है कि कच्चे तेल की आपूर्तिठीकहै। बाजार में पर्याप्त तेल है।

No comments: