Thursday, 20 March 2008

बढ़ती कीमत से परेशान सोना कारोबारी

सोने की कीमतें आज भले ही गिरी हैं, लेकिन हाल में इसका भाव जितनी तेजी से बढ़ा हैं उससे अहमदाबाद के गहना कारोबारी परेशान हैं क्योंकि कीमतें बढ़ने से ग्राहक घट गए हैं।

हालत यह है कि शादी का मौसम होने के बावजूद भी कारोबार पहले के मुकाबले 25 फीसदी ही रह गया है।

दोनों कीमती धातुएं नर्म हुई

सोने की लगातार बढ़ती कीमतों से अहमदाबाद के गहना कारोबारी परेशान हैं। शादी का मौसम होने के बावजूद महंगे होने की वजह से ग्राहक जरुरत से कम सोना खरीद रहे हैं। इस वजह से अहमदाबाद में गहनों का कारोबार पहले के मुकाबले 25 फीसदी रह गया है।

पिछले साल इस समय दस ग्राम सोने की कीमत करीब 9,500 रुपए थी, वो अब बढ़कर करीब 13,500 रुपए हो गई है। इस वजह से शादी की खरीदारी करने वाले ग्राहक अपनी जरुरत से भी कम सोना खरीद कर काम चला रहे हैं।

सोने का तोहफा हुआ महंगा, कुछ और सोचिए!

लगातार बढ़ती सोने की कीमत ने गहनों के बाजार में ग्राहकों की संख्या भी घटा दी है। ऐसे में अहमदाबाद के गहना व्यवसायी इसकी कीमतों में स्थिरता का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उनके कारोबार की घटी चमक फिर से लौट आए।

No comments: