आईडीएफसी ने स्टैनचार्ट म्युचुअल फंड को 20.50 करोड़ डॉलर यानी करीब 840 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। इस सौदे के लिए आईडीफसी ने यूबीएस से करीब 70 फीसदी ज्यादा रकम चुकाई है।
स्टैनचार्ट बहुत दिनों से अपने सम्पत्ति प्रबंधन (एसेट मैनेजमेंट) व्यवसाय को बेचना चाहती थी और खबरें थी कि यूबीएस ने इसे 12 करोड़ डॉलर यानी करीब 480 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। मगर सेबी इस सौदे के खिलाफ था। स्टैनचार्ट म्युचुअल फंड को खरीदने की दौड़ में इंडियाबुल्स फाइनेंशियल और शिनसई बैंक भी शामिल थे।
स्टैनचार्ट बहुत दिनों से अपने सम्पत्ति प्रबंधन (एसेट मैनेजमेंट) व्यवसाय को बेचना चाहती थी और खबरें थी कि यूबीएस ने इसे 12 करोड़ डॉलर यानी करीब 480 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। मगर सेबी इस सौदे के खिलाफ था। स्टैनचार्ट म्युचुअल फंड को खरीदने की दौड़ में इंडियाबुल्स फाइनेंशियल और शिनसई बैंक भी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment