Tuesday 25 March, 2008

शुरुआती कारोबारः झूम उठे बाजार

10:06 बजे

सेंसेक्स 378 अंक ऊपर यानी 2.48 फीसदी की मजबूती के साथ 15,668 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। और निफ्टी 133 अंक ऊपर यानी 2.90 फीसदी की मजबूती के साथ 4,743 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इस दौरान बढ़ने वाले शेयरों की संख्या 1271 थी, और गिरने वाले शेयरों की संखया 1725 थी। जबकि 64 शेयरों में किसी तरह के बदलाव नहीं देखे गए।

बाजार के लिए संकेत:

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 19 मार्च को 1330 लाख डॉलर (530.138 करोड़ रुपए) की खरीदारी की।

जबकि 19 मार्च को ही म्यूचुअल फंड की तरफ से शुद्ध बिक्री 219.5 करोड़ रुपए की देखी गई। एनएसई वायदा कारोबार मेंओपन इंट्रेस्ट’ 1017 करोड़ रुपए बढ़कर 64395 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

10 बजे:

भारतीय बाजारों ने आज मजबूत वैश्विक संकेतों का फायदा उठाते हुए अच्छी शुरुआत की है। राष्ट्रीय शेयर बाजार के निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में 100 और मुंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने 400 अंक से ज्यादा की बढ़त बना ली है। इसके साथ आज मझोले और छोटे शेयर भी मजबूत नजर रहे हैं। आज बढ़ने वाले शेयरों की संख्या गिरने वाले शेयरों से ज्यादा है।

अगर बढ़ने वाले शेयरों की बात की जाए तो इसमें रिलायंस एनर्जी, एचसीएल टेक, यूनिटेक, डीएलएफ, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, भेल, एबीबी, एलएंडटी, टाटा स्टील, हिंडाल्को शामिल हैं।

रुपया भी डॉलर के मुकाबले 40.13 के स्तर पर मजबूती से कारोबार कर रहा है।

उधर एशियाई बाजारों में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है। केवल ताइवान को छोड़ सभी बड़े बाजार अच्छी बढ़त बनाए हुए है। कल अमेरिकी बाजार के मानदण्ड सूचकांक डाओ जोंस में 187 अंक की तेजी देखी गई, और नैस्डेक 68 अंक की बढ़त पर बंद हुआ। आज इसी का फायदा एशियाई बाजार उठा रहे हैं।

No comments: