Wednesday, 12 March 2008

टाटा मोटर्स 4,000 करोड़ रुपए जुटाएगी

नई दिल्ली। देश की ऑटोमोबाइल वर्ग की प्रमुख कम्पनी टाटा मोटर्स लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 4,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए मंजूरी दे दी है।

कम्पनी ने आज यहां कहा कि यह राशि दीर्घकालिक अतिरिक्त संसाधनों के रुप में उचित प्रतिभूतियों के तहत विदेशी अथवा घरेलू बाजार से जुटाई जाएगी।

टाटा मोटर्स उक्त राशि को एक या अधिक किस्तों में जुटाएगी, जिसका फैसला निदेशकों की समिति प्राधिकृत पूंजी बढ़ाकर तय समय सीमा के भीतर करेगी।

कम्पनी की विश्व और घरेलू वाणिज्यिक एवं यात्री वाहनों के बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत तथा विस्तारित करने की है। कम्पनी ने कहा है कि जुटाई जाने वाली राशि योजना जरुरतों को पूरा करने के हिस्से के रुप में होगी।

No comments: