Tuesday, 11 September 2007

भारत से 10 अरब डालर का निवेश हासिल करेगा मैक्सिको

नई दिल्ली। मैक्सिको भारत से अगले पांच साल के दौरान 10 अरब डालर के निवेश का लक्ष्य लेकर चल रहा है।
भारत आए मैक्सिको के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे इंडो मैक्सिको बिजनेस बोर्ड के अध्यक्ष लुइस वर्टमैन ने बताया कि हमारी सरकार ने मैक्सिको में भारतीय निवेश अगले पांच साल के दौरान 10 अरब डालर तक करने की योजना बनाई है।
उद्योग चेंबरों फिक्की, सीआईआई और एसोचैम द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस समय मैक्सिको में भारतीय निवेश तीन अरब डालर है।
वर्टमैन ने कहा कि मैक्सिको की नजर इस्पात, आटो प्रशिक्षण, आईटी, फार्मा, पर्यटन और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों पर है।
उन्होंने कहा कि हम टाटा और महिन्द्रा जैसी कंपनियों से अपेक्षा करते हैं कि वे मैक्सिको में निवेश करें। हम उन्हें हरसंभव सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने बताया कि मैक्सिको भारत में भी निवेश के अवसर तलाश रहा है। देश में ब्रेड बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी बिन्बो एंड गु्रमा तथा अन्य एग्रो कंपनियां भारत के प्रसंस्कृत खाद्य बाजार में प्रवेश का इरादा रखती हैं।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874