Monday, 10 September 2007

अंकल सैम बिगाड़ेंगे सेंसेक्स का जायका

मुंबई: अंकल सैम यानी अमेरिका ने बीते कुछ दिनों से तेजी का स्वाद चख रहे सेंसेक्स का जायका बिगाड़ने का मन बना लिया है। दरअसल, अमेरिका में ब्याज दर में संभावित फेरबदल का असर देश के शेयर बाजारों पर भी पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इससे आने वाले दिनों में दलाल स्ट्रीट में उतार-चढ़ाव का दौर एक बार फिर आ सकता है।
सात सितंबर को समाप्त सप्ताह में मुंबई शेयर बाजार का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 271.82 अंक की तेजी के साथ 15590.42 अंक पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 15716.06 और 15323.05 अंक के दायरे में रहा। कारोबारियों के अनुसार बेहतर आर्थिक विकास दर तथा मुद्रास्फीति में कमी का अनुकूल असर बाजार धारणा पर पड़ा। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 45.50 अंक की और मजबूती दिखाकर 4509.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में गत 20 अगस्त से शुरू हुए तेजी के दौर के बाद अब तक 1448.89 अंकों की जोरदार बढ़त दर्ज की जा चुकी है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सितंबर माह के पहले सप्ताह में शुद्ध लिवाली की। इन निवेशकों ने शेयर बाजार में 2869 करोड़ रुपये तथा ऋण बाजार में 752 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। एक विश्लेषक के अनुसार नए सप्ताह में विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुख बाजार की धारणा के लिए महत्वपूर्ण होगा।
सप्ताह के दौरान अपेक्षा से खराब रोजगार आंकड़ों का असर अमेरिकी बाजार पर दिखा। इन आंकड़ों से वहां की अर्थव्यवस्था में मंदी का संकेत मिलता है। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका के शेयर बाजारों में सप्ताहांत आई गिरावट का असर सोमवार को यहां बाजार खुलने पर होने की आशंका है। इसके अलावा भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु करार को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ संप्रग तथा उनके वामपंथी सहयोगियों की बातचीत के निष्कर्ष पर भी बाजार की निगाह रहेगी।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874