Thursday 27 September, 2007

रुपये की मजबूती से चिंतित है भारत: चिदंबरम

वाशिंगटन: वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती से भारत काफी चिंतित है और यदि यही असंतुलित मौद्रिक गतिविधि जारी रही तो रिजर्व बैंक को हस्तक्षेप करना होगा।
चिदंबरम ने कहा कि हमारी मुद्रा का अमेरिकी मौद्रिक दर से सीधा संबंध है। यूरो और अन्य कई मुद्राओं के मुकाबले रुपया स्थिर है। केवल डालर के मुकाबले यह पिछले आठ से नौ महीनों के दौरान लगभग दस से साढ़े दस प्रतिशत मजबूत हुआ है।
उन्होंने यहां पीटरसन इंस्टीच्यूट फार इंटरनेशनल इकानामिक्स के एक सत्र में कहा कि मौद्रिक दरों के दोतरफा प्रवाह की नीति तो है लेकिन खास बात यह है कि प्रवाह सुचारू रूप से होना चाहिए।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874