चेन्नई: केंद्र सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमत बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इंडियन आयल कार्पोरेशन के अध्यक्ष सार्थक बेहूरिया ने बताया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ईंधन की कीमत बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान अलग से बताया कि सरकार को इस बारे में फैसला करना है। इंडियन आयल जैसी सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियां ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग कर रही हैं क्योंकि उन्हें पेट्रोल, डीजल, एलपीजी व केरोसिन निर्धारित कीमत से कम दाम पर बेचने से घाटा उठाना पड़ रहा है।
1 comment:
आवेदक ध्यान।
2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:
(adams.credi@gmail.com)
* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।
यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि
जरुरी ऋण जानकारी
आवेदन 2015 बाहिर छ।
इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874
Post a Comment