नई दिल्ली। सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने कहा है कि उसने 2.27 करोड़ जीएसएम लाइनें जोड़ने के टेंडर पर फैसला दे दिया है और ठेका एरिक्सन व नोकिया सीमेंस को गया है।
कंपनी के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कुलदीप गोयल ने कहा कि बीएसएनएल ने 2006-07 के दौरान लगभग 39715 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। उसका शुद्ध मुनाफा 7806 करोड़ रुपये रहा।
गोयल ने बताया कि एरिक्सन ने 1.3125 करोड़ लाइनें बिछाने के लिए आशयपत्र को मंजूरी दे दी है। नोकिया से 96.75 लाख जीएसएम लाइनें जोड़ने के लिए जल्द ही पेशकश की जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी हर महीने 20 लाख नए कनेक्शन जोड़ेगी। यह काम जनवरी 2008 से शुरू किया जाएगा।
1 comment:
आवेदक ध्यान।
2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:
(adams.credi@gmail.com)
* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।
यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि
जरुरी ऋण जानकारी
आवेदन 2015 बाहिर छ।
इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874
Post a Comment