Monday, 3 September 2007

पूर्वी क्षेत्र के बाजार पर टीसीएल की नजर

कोलकाता: चीन की अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स कंपनी टीसीएल ने पूर्वी क्षेत्र के कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स बाजार के 10 फीसदी हिस्से पर कब्जा जमाने का लक्ष्य रखा है। इस सिलसिले में टीसीएल इंडिया होल्िडग्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वारेन वांग ने कहा कि कंपनी ने पूर्वी क्षेत्र में भी अपनी ब्रांड रणनीति 'दी क्रिएटिव लाइफ' बनायी है। इसके तहत इस क्षेत्र में कंपनी अपने उत्कृष्ट उत्पादों की पेशकश करेगी। इस मौके पर टीसीएल के उपाध्यक्ष राजेश राठी ने कहा कि कंपनी ने विस्तार की योजना बनायी है। गौरतलब है कि कंपनी ने पूर्वी क्षेत्र में रंगीन टेलीविजन नये माडल लांच किये है।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874