तालियां (चीन)। टीसीएस और इन्फोसिस जैसी साफ्टवेयर कंपनियों के नेतृत्व में भारतीय कंपनियां एशिया में अभी भी सबसे मुनाफे वाली बनी हुई हैं।
फोर्ब्स एशिया की फैबुलेस 50 की सूची में 12 भारतीय कंपनियों को जगह मिली है। इसके बाद ताइवान की दस कंपनियां और चीन की सात कंपनियां इसमें शामिल हैं। फोर्ब्स एशिया ने एक विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय आईटी आउटसोर्रि्सग कंपनियों में से चार ने सूची में जगह बनाई। टीसीएस भी इसमें शामिल है।
सूची में शामिल भारतीय कंपनियों में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स , भारती एयरटेल, ग्रैसिम इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस टेक्नालाजीज, लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज, टीसीएस, टाटा स्टील और विप्रो हैं।
1 comment:
आवेदक ध्यान।
2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:
(adams.credi@gmail.com)
* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।
यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि
जरुरी ऋण जानकारी
आवेदन 2015 बाहिर छ।
इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874
Post a Comment