Friday, 21 September 2007

जीआईसी म्युचुअल फंड का पंजीकरण रद

मुंबई : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जीआईसी म्युचुअल फंड का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद कर दिया है। सेबी के मुताबिक उसका यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है।
इसके अलावा सेबी ने जीआईसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड को एसेट मैनेजमेंट कंपनी के रूप में दी गई मंजूरी को वापस ले लिया है। इस निर्णय पर भी तुरंत प्रभाव से अमल होगा।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874