नई दिल्ली। परमाणु करार पर राजनीतिक अनिश्चितता के बादल छंटने और उत्साहजनक ग्लोबल घटनाक्रम से 31 अगस्त को समाप्त सप्ताह में सेंसेक्स पुरानी रंगत में लौट आया। महंगाई का बोझ अब हल्का हो चुका है और अर्थव्यवस्था की मनमोहक गुलाबी तस्वीर से सेंसेक्स के आने वाले सप्ताह में भी आगे बढ़ने की उम्मीद है।
वित्तीय बाजार के हाल के संकट के बाद अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभावों को दूर करने के लिए फेडरल रिजर्व की ओर से कदम उठाने के बारे में दिए गए बयान से बीते हफ्ते बाजार धारणा पर सकारात्मक असर हुआ। इसके चलते समीक्षाधीन सप्ताह में बंबई शेयर बाजार के तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स ने 893.73 अंक का लार्भ दर्ज किया। यह सर्वाधिक साप्ताहिक लाभ है। सप्ताहांत में सेंसेक्स 15318.60 पर बंद हुआ। इससे पूर्व के सप्ताहांत में यह 14424.87 पर बंद हुआ था। सप्ताह के दौरान बीएसई और एनएसई में कारोबार का आकार सुधरकर क्रमश: 23781 करोड़ रुपये और 55077 करोड़ रुपये रहा। पिछले सप्ताहांत यह क्रमश: 21716 करोड़ रुपये और 49899 करोड़ रुपये था।
पूरे महीने भारी शुद्ध बिकवाल रहे विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शर्ट कवरिंग की और समीक्षाधीन अवधि में 1258 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने सेंसेक्स के उछाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 1390 करोड़ रुपये बाजार में लगाए। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान जीडीपी की 9.3 प्रतिशत विकास दर और मुद्रास्फीति की दर चार प्रतिशत से नीचे रहने के कारण बाजार में आगे भी उत्साह बने रहने की उम्मीद है। पहली तिमाही के विकास परिणामों से उत्साहित वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने विश्वास जताया कि पूरे वित्त वर्ष के दौरान अर्थव्यवस्था की विकास दर नौ प्रतिशत के आसपास रहेगी।
1 comment:
आवेदक ध्यान।
2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:
(adams.credi@gmail.com)
* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।
यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि
जरुरी ऋण जानकारी
आवेदन 2015 बाहिर छ।
इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874
Post a Comment