नई दिल्ली: अगर आय को कंपनी का वास्तविक आकार माना जाए और बाजार पूंजीकरण को निवेशकों के विश्वास का पैमाना तो रिलायंस इंडस्ट्रीज भारतीय शेयर बाजारों में सबसे पसंदीदा कंपनी के रूप में सामने आती है।
बाजार पूंजीकरण तथा वार्षिक आय के अंतर का विश्लेषण करते हुए अगर सूची बनाई जाए तो सार्वजनिक रिफाइनर इंडियन आयल कोर्प सबसे निचले पायदान पर आती है, जबकि इंडियन आयल सबसे अधिक आय के साथ देश की सबसे बड़ी फोर्च्यून 500 कंपनी है।
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण की बात की जाए तो यह इसके वित्त वर्ष की कुल आय की तुलना में अधिक है। अपने ताजा वित्तीय परिणामों की घोषणा करने वाली कुल 2744 कंपनियों में यह सर्वाधिक है।
कंपनी का बाजार पूंजीकरण फिलहाल लगभग 3,17,000 करोड़ रुपये है। इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद भारती एयरटेल, ओएनजीसी, डीएलएफ व एनटीपीसी का नंबर आता है।
1 comment:
आवेदक ध्यान।
2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:
(adams.credi@gmail.com)
* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।
यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि
जरुरी ऋण जानकारी
आवेदन 2015 बाहिर छ।
इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874
Post a Comment