Tuesday 25 September, 2007

विनियम दर में हस्तक्षेप नहीं-कमलनाथ

न्यूयार्क- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि भारत मुक्त विनियम नीति पर चल रहा है और अपने उद्योगों के फायदे के लिए विदेशी विनियम बाजार में चीन जैसा हस्तक्षेप नहीं करना चाहता।

कमलनाथ ने भारत की स्वतंत्रता के 60 वर्ष के उपलक्ष्य में न्यूयॉर्क में आयोजित एक परिचर्चा में कहा कि चीन विनिमय दर को दिशा देता रहता है, लेकिन हमने इसे बाजार पर छोड़ दिया है। मुझे नहीं लगता कि सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए। हमने सुधार प्रक्रिया के तहत हस्तक्षेप की नीति बंद कर दी है।

उन्होंने कहा कि इस नीति से भारतीय उद्यमियों को तकलीफ हो सकती है, लेकिन इसका मुकाबला कार्यकुशलता और लागत में कमी के जरिए किया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि भारतीय रुपए की कीमत जनवरी 07 से डॉलर के मुकाबले 11 प्रतिशत और पिछले एक वर्ष में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। निर्यातक इससे अपना कारोबार प्रभावित होने की बात कर रहे है।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874