Friday 28 September, 2007

ताईवानी बैंक ने अपनाया टीसीएस का बैंकिंग साल्यूशन

नई दिल्ली: देश की प्रमुख आईटी कंपनी टीसीएस ने गुरुवार को कहा है कि ताईवान की पान्हसिन बैंक ने उसका बैंकिंग साल्यूशन लागू कर दिया है। टीसीएस द्वारा विकसित टीसीएस बाएनसीएस कोर बैंकिंग साल्यूशन सिस्टम २४/७ क्लाइंट को पूरे विश्वास के साथ बैंकिंग साल्यूशन उपलब्ध कराता है।

इसे लागू करने के बाद अब बैंक ऑफ पेन्हसिन अपनी सभी शाखाओं और लाइन का व्यवस्थित संचालन कर सकता है। इसे लागू करने में 18 महीने का समय लगा। पेन्हसिन बैंक की 47 शाखाएं हैं। इसकी कुल परिसंपत्तियां 5.6 अरब डॉलर की हैं।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874