Friday, 21 September 2007

अमेरिका-भारत व्यापार पर विचार करेंगे

वाशिंगटन- अमेरिका और भारत के शीर्ष अधिकारी अगले सप्ताह एक बैठक कर परस्पर व्यापारिक समझौतों को बढ़ावा देने की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे।

अमेरिकी व्यापार से जुड़े प्रतिनिधि सुसान सचवाब और भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ सोमवार को एक बैठक में अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक समझौतों को बढ़ावा देने की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे।

यह बैठक दो साल पहले गठित भारत अमेरिका व्यापार नीति फोरम का हिस्सा है। सचवाब के कार्यालय के एक प्रवक्ता सीन स्पाईसर ने कल बताया कि यह बैठक न्यूयार्क में होगी, जिसमें भारत और अमेरिका की प्रमुख कंपनियों के व्यापारिक प्रबंधक हिस्सा लेंगे। बैठक में भारत और अमेरिका के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा होने की भी उम्मीद है।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874