नई दिल्ली: वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस साल जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में मंदी निराशाजनक है लेकिन उम्मीद जताई कि आगामी त्यौहारी सीजन में मांग बढ़ेगी।
चिदंबरम ने यहां सीसीईए के फैसलों की जानकारी देने के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब में बताया कि औद्योगिक उत्पादन में मंदी निराशाजनक है। चिदंबरम ने हालांकि उम्मीद जताई कि औद्योगिक उत्पादन की गति तेजी पकड़ेगी, क्योंकि आगामी त्यौहारी सीजन के दौरान मांग बढ़ेगी। सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन जुलाई के दौरान गिरकर 7.1 प्रतिशत रह गया। यह पूर्व वर्ष के समान माह में 13.2 प्रतिशत था।
1 comment:
आवेदक ध्यान।
2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:
(adams.credi@gmail.com)
* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।
यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि
जरुरी ऋण जानकारी
आवेदन 2015 बाहिर छ।
इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874
Post a Comment