नई दिल्ली: सरकार मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान निर्धारित तिथि वाली प्रतिभूतियां जारी कर 59 000 करोड़ रुपए की उधारी लेगी।
सांकेतिक कैलेंडर के मुताबिक सरकार पहली छमाही में पहले ही 97000 करोड़ रुपए की उधारी ले चुकी है और इस वित्त वर्ष के दौरान कुल बाजार उधारी 156000 करोड़ रुपए का होगी। सरकार अक्तूबर और नवंबर चार-चार और दिसंबर जनवरी और फरवरी में दो-दो निर्धारित तिथि वाली प्रतिभूतियां जारी करेगी। कैलेंडर के मुतबिक अक्तूबर में 18000 करोड़ रुपए, नवंबर में 15000 करोड़ रुपए, दिसंबर में 7000 करोड़ रुपए, जनवरी में 10000 करोड़ रुपए और फरवरी में 9000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। हालांकि बाजार के हालात के आधार पर सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक इसमें परिवर्तन भी कर सकती है।
1 comment:
आवेदक ध्यान।
2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:
(adams.credi@gmail.com)
* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।
यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि
जरुरी ऋण जानकारी
आवेदन 2015 बाहिर छ।
इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874
Post a Comment