Wednesday, 12 September 2007

नवाज़ शरीफ़ के निर्वासन के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में गुहार

पाकिस्तान के निर्वासित पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की पार्टी मुस्लिम लीग एन ने सुप्रीम कोर्ट में उनके निर्वासन के निर्णय के विरुद्ध अपील की है। याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया गया है वह सरकार को नवाज़ शरीफ़ को तुरंत अदालत में प्रस्तुत करने का आदेश दे। शरीफ़ के वकीलों का कहना है कि सरकार का ये कदम ग़ैरक़ानूनी था और ये कोर्ट की अवमानना का मामला है। सोमवार को नवाज़ शरीफ़ ने स्वदेश लौटने का असफल प्रयास किया था। जब वे लंदन से पाकिस्तान पहुँचे तो उन्हें कुछ ही घंटों के भीतर वापस सऊदी अरब भेज दिया गया।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874