Friday 7 September, 2007

बैंकिंग के एमएंडए में भारत दूसरे नंबर पर

नई दिल्ली (पीटीआई) : बैंकिंग सेक्टर में विलय और अधिग्रहण (एमएंडए) के मामले में भारत एशिया-प्रशांत क्षेत्र में दूसरे नंबर पर है। इस साल भारतीय बैंकों ने देश के भीतर और विदेश में कुल मिलाकर 10.3 अरब डॉलर के विलय और अधिग्रहण के सौदे किए। ग्लोबल कंसलटेंसी फर्म डीलॉजिक की रिपोर्ट से यह बात सामने आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के शुरुआती 8 महीनों में एशिया-पसिफिक रीजन में एमएंडए के कुल 220 सौदे हुए। इन सौदों पर कुल 70.5 अरब डॉलर खर्च हुए। यह पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल 197 सौदे हुए थे, जिन पर 50.5 अरब डॉलर खर्च किए गए थे।
इस साल बैंकिंग सेक्टर में एमएंडए के मामलों में जापान सबसे आगे रहा। जापान में 72 डील्स हुईं, जिन पर 36.3 अरब डॉलर खर्च हुए। दूसरे नंबर पर भारत और तीसरे नंबर पर साउथ कोरिया रहा। साउथ कोरिया में कुल 10 सौदे हुए, जिन पर 7.6 अरब डॉलर खर्च किए गए।

यदि इस साल बैंकिंग सेक्टर में हुए विदेशी एमएंडए की बात करें तो इस मामले में भी एशिया प्रशांत क्षेत्र में पिछले साल के मुकाबले दोगुनी राशि के सौदे हुए। इस दौरान विदेशी एमएंडए के कुल 69 सौदे हुए और इन पर 23.8 अरब डॉलर खर्च किए गए। पिछले साल ऐसे महज 45 सौदे हुए थे और उन पर करीब 12 अरब डॉलर खर्च किए गए थे।
दिलचस्प यह है सिर्फ टॉप 5 डील्स पर खर्च की गई रकम सभी डील्स पर कुल मिलाकर खर्च की गई रकम की 46 फीसदी थी। टॉप 5 डील्स में पहले नंबर पर रही डील भारत में ही की गई। यह डील भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में भारत सरकार द्वारा 59.74 फीसदी हिस्सेदारी खरीदे जाने से संबंधित थी। इसकी रकम 8.7 अरब डॉलर थी।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874