Thursday, 13 September 2007

रिलायंस के गैस मूल्य फार्मूले को मिल सकती है मंजूरी

नई दिल्ली: सरकार रिलायंस इंडस्ट्रीज के गैस मूल्य फार्मूले को मामूली बदलाव के साथ संभवत: मंजूर कर लेगी। इससे रिलायंस की कृष्णा गोदावरी क्षेत्र से उत्पादित होने वाली प्राकृतिक गैस की कीमत कुछ कम हो जाएगी।
विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह ने इस मुद्दे पर चर्चा पूरी कर ली। बैठक में आम सहमति थी कि देश में तेल एवं गैस की खोज करने में निवेश करने वाली कंपनियों के लिए बाजार से तय होने वाला मूल्य निर्धारित करने की सरकारी प्रतिबद्धता से पीछे नहीं हटा जाएगा।
सूत्रों ने कहा कि सरकार संभवत: कीमत निर्धारण के बारे में रिलायंस के फार्मूले में कुछ बदलाव कर सकती है जिससे गैस की कीमत की गणना सिर्फ डालर में होगी। इस कदम से गैस की कीमत रिलायंस द्वारा प्रस्तावित 4.33 डालर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट से घटकर लगभग 4.2-4.22 डालर प्रति एमबीटीयू हो जाएगी।
बैठक में शामिल किसी भी मंत्री ने बातचीत के बारे में टिप्पणी नहीं की। पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने कहा कि फैसले की घोषणा विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी करेंगे। मुखर्जी बृहस्पतिवार से पांच दिन की विदेश यात्रा पर जा रहे हैं।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874