Thursday 27 September, 2007

ब्रिटेन में बड़ी भूमिका निभाने को आतुर टाटा

इजमुइडेन (हालैंड): टाटा समूह ब्रिटेन के आटो मोबाइल उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का इच्छुक है।
टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा ने कोरस के नए अनुसंधान एवं विकास केंद्र का उद्घाटन करने के बाद कहा कि हम ब्रिटेन के आटोमोबाइल बाजार में बड़ी उपस्थिति दर्ज करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन का आटोमोबाइल उद्योग और उसकी क्षमताएं काफी ज्यादा है।
गौरतलब है कि टाटा समूह यूरोप में फोर्ड मोटर्स की लग्जरी कार ब्रांड जगुआर और लैंड रोवर को खरीदने की कोशिशों में जुटी चार कंपनियों में से एक है। विश्लेषकों का मानना है कि इन दोनों ब्रांडों की साझा कीमत 1.5 अरब डालर होगी। इस संबंध में टाटा ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
इस्पात उद्योग के सुदृढ़ीकरण के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अभी भी सुदृढ़ीकरण के कई मामले सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि टाटा समूह ने भी अधिग्रहण के लिए कई कंपनियों को लक्ष्य बनाया है जो हमारे सांचे में फिट बैठते हैं। टाटा ने इस संबंध में विस्तृत विवरण नहीं दिए।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874