मुंबई : महंगाई की दर में कमी, ग्लोबल शेयर बाजारों की तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की सक्रियता से देश के शेयर बाजारों के रेकॉर्ड बनाने का सिलसिला शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स तेजी के दोहरे शतक के साथ 16564.23 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 90 अंक के उछाल से 4837.55 अंक के नए स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि सत्र की शुरुआत में बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बिकवाली का दबाव दिख रहा था, किंतु कारोबार के बढ़ने के साथ-साथ तेजी का रेकॉर्ड बनता गया। महंगाई की दर 8 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 0.20 प्रतिशत और गिरकर पिछले 5 वर्ष के न्यूनतम स्तर 3.32 प्रतिशत पर आ गई। फेडरल रिजर्व की मंगलवार को बैठक में ब्याज दरों में आधा प्रतिशत कटौती ने शेयर बाजारों को नई हवा दी है।
सेंसेक्स कारोबार के शुरू में गुरुवार के 16347.95 अंक की तुलना में मामूली ऊंचा 16352.32 अंक पर खुला और कुछ देर बढ़त बनाने के बाद इसमें हल्की बिकवाली दिखी। सत्र में यह नीचे में 16308.09 अंक और ऊंचे में 16616.84 अंक तक चढ़ने के बाद समाप्ति पर कुल 216.28 अंक अर्थात 1.32 प्रतिशत बढ़कर 16564.23 अंक पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में क्रमश: 67.21 तथा 19.23 अंक की बढ़त रही। एफएमसीजी 12.72 अंक टूट गया। कच्चे तेल की रेकॉर्ड कीमतों से तेल कंपनियों को हो रहे घाटे को पूरा करने के लिए बॉण्ड जारी किए जाने के समाचारों से ऑयल एंड गैस का सूचकांक 320.49 अंक चढ़ गया। रीयल्टी 139.04 अंक, इंजीनियरिंग 127.71 अंक और धातु 89.45 अंक ऊपर रहे। आईटी 37.59 अंक बढ़ा।
1 comment:
आवेदक ध्यान।
2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:
(adams.credi@gmail.com)
* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।
यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि
जरुरी ऋण जानकारी
आवेदन 2015 बाहिर छ।
इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874
Post a Comment