Tuesday, 25 September 2007

चिदंबरम को नौ फीसदी विकास दर का भरोसा

नई दिल्ली: औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार काफी धीमी पड़ने के बावजूद वित्त मंत्री पी चिदंबरम को भरोसा है कि देश की आर्थिक विकास दर नौ फीसदी के आसपास ही रहेगी।
एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि औद्योगिक उत्पादन में सुस्ती पर तुरंत कोई राय नहीं बनानी चाहिए। इस साल जुलाई में यह बीते साल के 13.4 फीसदी के मुकाबले घटकर केवल 7.1 प्रतिशत रह गई थी। वित्त मंत्री ने यह भी कहा, 'चालू वित्त वर्ष अच्छा साबित होगा।
रिजर्व बैंक की भविष्यवाणी के मुताबिक आर्थिक विकास दर घटकर 8.5 प्रतिशत रह जाने के बारे में मैं कुछ नहीं जानता। मेरा मन कहता है कि यह नौ प्रतिशत तक रहेगी। साल के आखिर में यही नतीजा सामने होगा।'
वर्ष 2006-07 में आर्थिक विकास दर 9.4 प्रतिशत के उच्च स्तर पर रही। पिछले कई सालों में पहली बार यह इस स्तर पर पहुंची है। वित्त मंत्री ने कहा कि उनके पास जो आंकड़े उपलब्ध हैं उससे यह पक्का है कि देश में निवेश की रफ्तार अब भी काफी तेज है, इसलिए अंतिम नतीजे आने तक प्रतीक्षा की जानी चाहिए।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874