Saturday, 8 September 2007

वामदलों के तेवर से सेंसेक्स लड़खड़ाया

मुंबई। परमाणु करार पर वामदलों के फिर 'लाल' होने से भयभीत सेंसेक्स शुक्रवार को लड़खड़ा गया। करार का शुरूसे ही विरोध कर रही माकपा ने अमेरिका को भी भारत का सहयोगी न बनने देने की धमकी दी है। इससे सुबह के सत्र में तेजी प्रदर्शित कर रहा सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में आ गया और 25.89 अंक की गिरावट के साथ 15590.42 पर बंद हुआ। बृहस्पतिवार को यह 15616.31 पर था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9.10 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4509.50 पर बंद हुआ। बृहस्पतिवार को यह 4518.60 पर था।
सेंसेक्स 15655.37 अंक पर मजबूत खुला और ऊंचे में 15716.06 अंक तथा नीचे में 15565.22 अंक तक जाने के बाद समाप्ति पर यह 0.17 प्रतिशत गिरकर 15590.42 अंक पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों के अनुसार कारोबार के दौरान लिवाली-बिकवाली का दौर बराबर बना रहा किंतु रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आ गया। कारोबार का आकार बृहस्पतिवार के मुकाबले कुछ अधिक 4890.42 करोड़ रुपये रहा। एक दिन पहले यह 4670.89 करोड़ रुपये था।

No comments: