Monday 3 September, 2007

बाजार में बना रहेगा तेजी का सिलसिला

नई दिल्ली (वार्ता) : अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की अटकलों से वहां के सब प्राइम संकट को लेकर दुनिया भर में व्याप्त चिंता कम होने के साथ-साथ देश में राजनीतिक अनिश्चितता के बादल छंटने, आर्थिक विकास दर के अनुमान से बेहतर रहने और महंगाई की दर के 4 प्रतिशत से नीचे आ जाने से इस सप्ताह शेयर बाजारों में आई तेजी के अगले हफ्ते भी बने रहने की संभावना है। पूरे माह बिकवाल रहे विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सप्ताह के दौरान शॉर्ट पोजिशन लेनी शुरू की और 1250 करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी करीब 1400 करोड़ रुपये झोंके।

पिछले सप्ताह शुक्रवार से चला तेजी का सिलसिला पूरे सप्ताह कायम रहा। सप्ताहांत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 893.73 अंक यानी 6.2 प्रतिशत अंक की बढ़त ली और यह 14424.87 अंक से 15398.60 अंक पर पहुंच गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 273.85 अंक यानी 6.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4464.00 अंक पर टिका।
बीएसई का ऑटो सूचकांक 6.76 प्रतिशत बढ़कर 4874.05 अंक पर चला गया। कैपिटल गुड्स सूचकांक 6.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13424.74 अंक रहा। आईटी सूचकांक 4.02 प्रतिशत बढ़कर 4585.66 अंक पर पहुंच गया। मिडकैप ने 6608.42 अंक पर 6.75 प्रतिशत यानी 417.97 अंक तथा स्मॉलकैप ने 8060.52 अंक पर 6.99 प्रतिशत यानी 525.59 अंक की बढ़त पाई।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874