Saturday 22 September, 2007

एशिया में सोना 27 साल की ऊंचाई पर

सिंगापुर: निवेशकों की मांग के चलते एशिया में सोने की कीमत 27 साल की ऊंचाई को छू गई। अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं की तुलना में डालर के लगभग 15 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंचने का असर बाजार धारणा पर पड़ा।
सिंगापुर में सोने के तत्काल आपूर्ति सौदे की कीमतें 2.54 डालर की मजबूती के साथ 735.80 डालर हो गई। सोना बृहस्पतिवार को 27 साल के उच्चतम स्तर 738. 60 डालर प्रति औंस को छू गया था।
चांदी की कीमतें 13 सेंट बढ़कर 13.48 डालर प्रति औंस रही।
इसी तरह न्यूयार्क मार्केटाइल एक्सचेंज की कोमेक्स शाखा में सोने के दिसंबर सौदे के भाव 3.40 डालर बढ़कर 743.80 डालर प्रति औंस रहे।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874