Thursday 6 September, 2007

एफटीए के प्रति आतुरता से बचे भारत

नई दिल्ली। कई देशों के साथ मुक्त व्यापार संधि (एफटीए) करने को आतुर भारत को आगाह करते अंकटाड ने उसे ऐसे फैसलों से बचने की सलाह दी है। वर्ष 2007 की अपनी विकास एवं व्यापार रपट में संयुक्त राष्ट्र की इस एजेंसी यूनाइटेड नेशंस कांफ्रेंस आन ट्रेड एंड डेवलपमेंट ने कहा है कि भारत जैसे विकासशील देशों को धनी देशों के साथ द्विपक्षीय या क्षेत्रीय मुक्त व्यापार समझौते करने से बचना चाहिए। इसके बजाय वे ग्लोबल विकास योजनाओं को लागू करने का विकल्प अपने पास रखें।
अंकटाड की यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब भारत यूरोपीय संघ, जापान एवं दक्षिण कोरिया जैसे धनी देशों के साथ एफटीए या आर्थिक सहयोग समझौता करने के बारे में बातचीत कर रहा है। एजेंसी ने विकासशील देशों से कहा कि वे एफटीए को केवल निर्यात और आयात पर पड़ने वाले प्रभाव के नजरिए से न देखें, बल्कि उन्हें इन समझौतों को वैकल्पिक योजनाएं लागू करने की क्षमता पर पड़ने वाले प्रभाव के रूप में भी देखना चाहिए।
अंकटाड ने चालू वित्त वर्ष के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 8.5 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है। चालू वित्त वर्ष 2007-08 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी विकास दर 9.3 प्रतिशत रही है। अंकटाड का आकलन भारतीय रिजर्व बैंक के आकलन जैसा ही है। रिजर्व बैंक ने वर्ष 2007-08 के दौरान 8.5 प्रतिशत की विकास दर का अनुमान पेश किया है। अंकटाड ने वर्ष 2006-07 के दौरान 9.2 प्रतिशत की विकास दर के सरकारी आंकड़ों के आधार पर चालू वित्तवर्ष की विकास दर का अनुमान पेश किया है।
एजेंसी में विकासशील देशों से संबद्ध मामलों के महानिदेशक (अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली) नागेश कुमार ने कहा कि ये केवल प्रारंभिक आंकड़े हैं। उनकी व्यक्तिगत राय में भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू वित्त वर्ष के दौरान नौ प्रतिशत से कम की दर से विकास नहीं करने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत की विकास दर भले ही प्रभावशाली लगती हो, लेकिन वह चीन की विकास दर से पीछे ही है। पड़ोसी देश वर्ष 2003 से लगातार कम से कम दस प्रतिशत की जीडीपी विकास दर हासिल कर रहा है।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874