Wednesday, 5 September 2007

टाटा मोटर्स की बिक्री में गिरावट का रुख

नई दिल्ली: आटोमोबाइल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने अगस्त 2007 के दौरान कुल मिलाकर 45 हजार 144 वाहन बेचे जो पिछले साल के समान माह की तुलना में 0.4 प्रतिशत कम है।
टाटा मोटर्स द्वारा जारी किए गए एक वक्तव्य के अनुसार पिछले महीने कंपनी के व्यावसायिक वाहनों की घरेलू बिक्री 1.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 23 हजार 431 वाहनों के स्तर पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी ने 16 हजार 620 कारों और बहुपयोगी वाहनों की भी बिक्री की, लेकिन यह पांच प्रतिशत की गिरावट दर्शाती है। कंपनी का निर्यात आठ प्रतिशत बढ़कर पांच हजार 93 वाहनों के स्तर पर पहुंच गया।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874