Thursday, 6 September 2007

इलाहाबाद बैंक ने होम लोन पर इन्टरेस्ट रेट घटाए

नई दिल्ली (वाणिज्यिक प्रतिनिधि) : पब्लिक सेक्टर के इलाहाबाद बैंक ने नए हाउसिंग लोन पर इन्टरेस्ट रेट 1 फीसदी कम कर दिया है। यह कमी फ्लोटिंग और फिक्स्ड दोनों तरह के होम लोन पर की गई है।
यह कमी 20 लाख से कम और ज्यादा राशि के अलग-अलग अवधि के लोन पर लागू होगी। इन्टरेस्ट रेट में कमी 4 सितंबर से ही लागू हो चुकी है।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874