Friday, 7 September 2007

आम उपभोक्ता को नहीं मिल पा रही रसोई गैस

सोनभद्र। रसोई गैस बदले परिवेश में सभी के लिए जरूरी है। लेकिन इसकी समस्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। किन्तु उसको होटलों व वाहन स्वामियों द्वारा स्टोर करके रखा जा रहा है। शहर के लोग रसोई गैस के लिए पूरे दिन लाइन लगाये खड़े रहते है। उनको नहीं मिल पा रही है। रात में गैस की गाड़ी आने पर वाहन स्वामी व होटल मालिकों द्वारा कालाबाजारी कर लिया जाता है। सुबह जब उपभोक्ता गैस लेने पहुंचता है तो गोदाम खाली पड़ा रहता है। इस समय खुले बाजार में इन गैस सिलेण्डरों का मूल्य 400 से 500 रुपये तक लिया जाता है। उक्त समस्याओं से परेशान होकर राष्ट्रीय जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, उपाध्यक्ष अकबर अली व मण्डल महामंत्री प्रमोद सोनी ने बैठक करके रोष व्यक्त किया कि सरकारी अमले की उदासीनता के कारण ही गैस व किरासन तेल की कालाबाजारी हो रही है। बैठक में विजय सोनकर, लालू सोनकर, धर्मजीत यादव व अनिल दूबे समेत अन्य मौजूद थे।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874