Thursday, 6 September 2007

अनिल प्रोडक्ट्स निवेश करेगी

अनिल प्रोडेक्ट्स लिमिटेड (एपीएल) ने कहा कि वह आगामी नौ महीनों में 60 करोड़ रुपए का निवेश कर उत्पादन क्षमता को बढ़ाएगी।

एपीएल अहमदाबाद स्थित स्टार्च का उत्पादन करने वाली कंपनी है जिसकी मौजूदा क्षमता 450 टन प्रति दिन की है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अमोल सेठ ने बताया एपीएल मौजूदा क्षमता का विस्तार करने के लिए नौ महीनों में 60 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

सेठ ने बताया कि कंपनी निवेश राशि को रिण और आंतरिक संसाधनों के जरिए जुटाएगी।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874