Tuesday, 4 September 2007

रुपये की मजबूती के बावजूद निर्यात बढ़ा

नई दिल्ली: डालर के मुकाबले रुपये की खासी मजबूती के बावजूद जुलाई 2007 के दौरान निर्यात में 18.52 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान निर्यात 10.54 अरब डालर से बढ़कर 12.49 अरब डालर के स्तर पर पहुंच गया है। आयात वृद्धि दर तेज रहने से चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान कुल व्यापार घाटा भी 15.84 अरब डालर से बढ़कर 25.61 अरब डालर तक जा पहुंचा है।
वाणिज्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के दौरान आयात में निर्यात के मुकाबले कहीं अधिक 20.40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे आयात 14.54 अरब डालर के मुकाबले 17.50 अरब डालर पर पहुंच गया है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई माह के दौरान निर्यात में 18.22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई जिससे यह 39.58 अरब डालर के मुकाबले 46.79 अरब डालर पर पहुंच गया है। इस दौरान आयात में भी 30.65 फीसदी की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 55.42 अरब डालर से बढ़कर 72.41 अरब डालर तक जा पहुंचा है। इसी वजह से इन चार महीनों के दौरान कुल व्यापार घाटा भी काफी बढ़ गया है।
जुलाई 2007के दौरान मशीनरी आयात 25.86 फीसदी बढ़कर 12.46 अरब डालर हो गया है। दूसरी ओर तेल आयात 8.75 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 5.04 अरब डालर पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान मशीनरी आयात 43.73 फीसदी बढ़कर 52.53 अरब डालर पर पहुंच गया है। इस अवधि में तेल आयात में सिर्फ 5.33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874