Friday 14 September, 2007

टाटा टेली ने वेब ब्राउजर मोबाइल हैंडसेट लांच किया

नई दिल्ली: सीडीएमए परिचालक टाटा टेली सर्विसेज ने बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार को वेब ब्राउजर की सुविधा वाला पहला हैंडसेट पेश किया। कंपनी फोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले मोबाइल ग्राहकों की बढ़ती तादाद का फायदा उठाना चाहती है।
सैमसंग एक्सप्लोर माडल की कीमत 5,499 रुपये रखी गई है और कंपनी प्री पेड तथा पोस्टपेड ग्राहकों से वेब सेवा के लिए 99 रुपये प्रतिमाह शुल्क लेगी। इस हैंडसेट पर 0.3 मेगापिक्सेल का कैमरा, एमपी-3, एफएम रेडियो की सुविधा होगी साथ ही फोन की मेमोरी भी एक जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी देवाशीष सूर ने कहा कि सीडीएमए पर इंटरनेट की गति जीपीआरएस के मुकाबले तीन से चार गुना ज्यादा होगी।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874