मुंबई: प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी रंगराजन ने कहा है कि मुद्रास्फीति के नीचे आने के बावजूद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती किए जाने की संभावना नहीं है।
डा. रंगराजन ने बुधवार को यहां भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल महासंघ (फिक्की) के एक सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा कि मुद्रास्फीति की दर रिजर्व बैंक के अनुमान के मुकाबले नीचे आ चुकी है, कीमतों का जो रुझान है उस पर कुछ समय तक निगाह रखने की जरूरत है।
गौरतलब है कि सकल उपभोक्ता थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर पच्चीस अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में पिछले करीब डेढ़ वर्ष के न्यूनतम स्तर 3.79 प्रतिशत पर आ गई। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति को पांच से साढे़ पांच प्रतिशत के बीच रखने का लक्ष्य तय किया। सरकार इसे अल्पकालिक लिहाज से चार प्रतिशत के दायरे में लाना चाहती है। डा. रंगराजन ने महंगाई की दर में आई गिरावट का संतोष जताते हुए कहा कि मौद्रिक उपायों के परिणामस्वरूप इसे नियंत्रण में लाने में खासी मदद मिली है। उन्होंने कहा किंतु ब्याज दरों को कम करने से पहले कीमतों में ठहराव को परखने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था जिस रफ्तार से चल रही है उसे देखते हुए चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद में करीब नौ प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है।
1 comment:
आवेदक ध्यान।
2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:
(adams.credi@gmail.com)
* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।
यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि
जरुरी ऋण जानकारी
आवेदन 2015 बाहिर छ।
इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874
Post a Comment