नई दिल्ली: फोर्ब्स के बाद अमेरिका की एक और प्रमुख पत्रिका बिजनेस वीक ने भी एशिया में प्रदर्शन के लिहाज से भारतीय कंपनियों को श्रेष्ठ करार दिया है। पत्रिका के 17 सितंबर के अंक में प्रकाशित 'एशियाज 50 बेस्ट परफार्मिग कंपनीज' की सूची में भारत की 12 कंपनियों को स्थान मिला है। सूची में किसी एक देश के लिहाज से यह सबसे बड़ी संख्या है।
इन कंपनियों ने एशिया की श्रेष्ठ प्रदर्शन वाली इस सूची में अपनी लाभप्रदता तथा आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी के साथ-साथ अच्छे-खासे शेयरधारक रिटर्न के दम पर जगह हासिल की है। सूची में शामिल भारतीय कंपनियों में टीसीएस, एचडीएफसी, हीरो होंडा, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, भेल, आईटीसी, सीमेंस इंडिया, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज तथा सिप्ला को शीर्ष दस में स्थान मिला है।
1 comment:
आवेदक ध्यान।
2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:
(adams.credi@gmail.com)
* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।
यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि
जरुरी ऋण जानकारी
आवेदन 2015 बाहिर छ।
इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874
Post a Comment