Thursday 13 September, 2007

कुल्टी वर्क्स को दोबारा खोलने की योजना

भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) ने आईआईएससीओ के इस्पात संयंत्र का 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से आधुनिकीकरण करने का फैसला के बाद कहा है कि उसकी कुल्टी वर्क्स को दोबारा खोलने की योजना है। यह संयंत्र 2003 में बंद हो गया था।

सेल के अध्यक्ष एस के रूंगटा ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य से मिलने के बाद संवाददाताओं को बताया कि हम कुल्टी वर्क्स को दोबारा खोलने पर विचार कर रहे हैं।

कुल्टी वर्क्स की स्थापना 1870 में हुई थी जो 1936 में तत्कालीन इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी का हिस्सा 1936 में हो गई थी। सेल ने इस इकाई को 2003 में बंद कर दिया था।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874