Wednesday, 12 September 2007

रिटेल व्यवसाय के खिलाफ अब सीटू भी मुखर

कोलकाता: माकपा से जुड़ी केंद्रीय यूनियन सीटू भी अब राज्य में खुदरा व्यवसाय के क्षेत्र में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के खिलाफ सक्रिय हो रही है। यह बात दूसरी है कि फारवर्ड ब्लाक की तरह सीटू की गतिविधियां आक्रामक नहीं है। वाममोर्चा के महत्वपूर्ण घटक दल फारवर्ड ब्लाक के इस मुद्दे पर अकेले आक्रामक आंदोलन करने से माकपा के प्रति लोगों में गलत धारणा बनने की आशंका है। खुदरा व्यवसाय को लेकर माकपा के प्रति लोगों में गलत संदेश न जाये, इसे ध्यान में रखते हुए सीटू ने भी अभियान शुरू किया है। हालांकि सीटू रिलायंस के रिटेल केंद्र पर हमला करने जैसे कदम उठाने से बचेगी। सीटू ने ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा व्यवसायियों को विश्वास में लेने की रणनीति बनायी है।
मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने रिलायंस कोखुदरा क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया था। हालांकि फारवर्ड ब्लाक के विरोध के कारण रिलायंस को राज्य में खुदरा क्षेत्र में पांव पसारने में सफलता नहीं मिली है। माकपा चाहती है कि मुख्यमंत्री द्वारा रिलायंस को खुदरा क्षेत्र में आमंत्रित करने का कोई गलत अर्थ न ले। इसलिए पार्टी ने अपने श्रमिक संगठन सीटू को सक्रिय किया है।
सीटू के प्रदेश अध्यक्ष श्यामल चक्रवर्ती ने रिटेल व्यवसाय पर 24 पृष्ठों की पुस्तिका जारी की है। पुस्तिका में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के आम खुदरा व्यवसायियों के हित सुरक्षित कर रिलायंस जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को छूट देने की बात कही गयी है। सीटू ने कहा है कि स्थानीय निकायों को भी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लाइसेंस जारी करने का अधिकार मिलना चाहिए। छोटे खुदरा व्यवसायियों की एक निगरानी कमेटी होनी चाहिए जो बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रभाव की समीक्षा करती रहे।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874