Wednesday, 26 September 2007

RBI ने विदेशी निवेश के नियमों को उदार किया

मुंबई : विदेशी मुद्रा के जबर्दस्त भंडार और डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को विदेशी निवेश के नियमों में ढील दे दी। उसने भारतीय कंपनियों द्वारा विदेशी वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) के अग्रिम भुगतान की सीमा बढ़ाने के अलावा वैयक्तिक स्तर पर विदेशी निवेश की सीमा दोगुनी कर 2 लाख डॉलर सालाना कर दी है। उदार किए गए नियमों के मुताबिक कंपनियां अब आरबीआई की मंजूरी के बिना 50 करोड़ डॉलर तक का अग्रिम भुगतान कर सकती हैं। पहले यह सीमा 40 करोड़ डॉलर थी। एपेक्स बैंक ने वैयक्तिक स्तर पर विदेशी निवेश की सीमा 1 लाख डॉलर से बढ़ाकर 2 लाख डॉलर सालाना कर दी है। घरेलू म्यूचुअल फंडों की विदेशी निवेश की सीमा भी 4 अरब डॉलर से बढ़ाकर 5 अरब डॉलर कर दी गई है।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874