Saturday 29 September, 2007

रिटेल में निवेश का निर्णय उचित समय में: चिदंबरम

फिलोडेल्फिया/ नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि देश के 330 अरब डॉलर के रिटेल क्षेत्र में विदेशी पर फैसला उचित समय में लिया जाएगा। अमेरिका के दौरे पर गए चिदंबरम पेन्नसिलवेनिया के व्हर्टन स्कूल ऑफ यूनिवर्सिटी में छात्रों से बातचीत कर रहे थे।

चिदंबरम के इस बयान देश में व्यापक प्रतिक्रिया होने की उम्मीद है। देश में इन बड़े बाजारों को लेकर विरोध हो रहा है। कोर्ट ने इसकी समीक्षा क निर्देश देते हुए कहा है कि इन्हें तब ही देशभर में अपने स्टोर खोलने की अनुमति देनी चाहिए, जब यह सुनिश्चित हो कि इनके आने से छोटे व्यापारियों के हित प्रभावित नहीं होंगे।

चिदंबरम ने कहा कि कुछ ही समय बाद बड़े रिटेल को लेकर व्याप्त असुरक्षा की भावना खत्म हो जाएगी और यह क्षेत्र विदेशी निवेश के लिए खोल दिया जाएगा। वित्त मंत्री के इस बयान से उन विदेशी निवेशकों ने राहत की सांस ली है जो केंद्रीय वाणिज्य मंत्री कमलनाथ के उस बयान से चिंतित थे, जिसमें उन्होंने इस क्षेत्र को विदेशी निवेश के लिए खोलने में सरकार की अनिच्छा जताई थी। न्यूयार्क में आयोजित इंडिया60 फंक् ,शन में नाथ ने कहा था कि यह मामला और बड़े और छोट के बीच बट गया है। बड़े रिटेलों के आने से छोटे दुकानदार बर्बाद हो जाएंगे। उनके सामने जीविका का संकट आन खड़ा होगा।

उल् लेखनीय है कि रिटेल क्षेत्र में विदेशी निवेश का देश में व्यापक विरोध हो रहा है। यूपी सरकार ने तो बड़े रिटेलरों को राज्य में अपनी दुकाने बंद करने के आदेश दे दिए हैं।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874