Saturday, 1 September 2007

टाटा के उड़ीसा संयंत्र पर काम नवंबर से

भुवनेश्वर: इस्पात क्षेत्र में विश्व की छठी सबसे बड़ी कंपनी टाटा स्टील उड़ीसा के कलिंग नगर में 60 लाख टन क्षमता वाले अपने प्रस्तावित संयंत्र का निर्माण कार्य नवंबर में शुरू कर देगी।
टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक बी. मुथुरामन ने बृहस्पतिवार शाम राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात के बाद संवाददाताओं को बताया कि हम इस साल नवंबर में निर्माण कार्य शुरू कर देंगे।
मुथुरामन ने कहा कि कंपनी ने उड़ीसा सरकार से लौह अयस्क खानों की मांग की है। उम्मीद है कि ये खानें कंपनी को जल्दी ही मिल जाएंगी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने इस परियोजना के लिए 45 अरब रुपये के उपकरणों का आर्डर दे दिया है।
गौरतलब है कि टाटा स्टील ने कलिंग नगर औद्योगिक परिसर में अपना संयंत्र लगाने के लिए 2004 में राज्य सरकार से समझौता किया था। लेकिन भूमि अधिग्रहण के मसले पर स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन के कारण इसमें देरी हुई है।
सरकार ने टाटा को इस परियोजना के लिए 2000 एकड़ भूमि आवंटित की है। मुथुरामन ने बताया कि कंपनी ने निर्माण स्थल से अभी तक 620 परिवारों का पुनर्वास किया है। अभी 1200 अन्य परिवारों का पुनर्वास होना है।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874