Tuesday, 11 September 2007

ओएनजीसी को ग्रीनटेक अवार्ड

नई दिल्ली: सरकारी कंपनी ओएनजीसी की मेहसाना स्थित परिसंपत्तियों को प्रतिष्ठित ग्रीनटेक पर्यावरण सिल्वर अवार्ड दिया गया है। कंपनी को तेल उत्पादन में पर्यावरण के हितों का पूरा ख्याल रखने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार ग्रीनटेक फाउंडेशन की तरफ से दी जाती है। हाल ही में गोवा के मुख्य मंत्री दिगंबर सिंह ने एक शानदार आयोजन में कंपनी को यह पुरस्कार दिया। कंपनी ने बताया है कि इससे साबित होता है कि तेल जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में काम करने के बावजूद ओएनजीसी पर्यावरण से संबंधित मुद्दों को लेकर कितनी संवेदनशील है। ओएनजीसी के ईडी (एसेट मैनेजर) ए.के. गुप्ता के मुताबिक इससे उत्साहित हो कर कंपनी आने वाले दिनों में पर्यावरण सुरक्षा को और ज्यादा महत्व देगी।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874