Tuesday, 4 September 2007

सेंसेक्स की उड़ान लगातार सातवें दिन जारी

मुंबई: पूंजीगत सामान निर्माता, सार्वजनिक उपक्रम, बैंकिंग और फार्मा कंपनियों के शेयरों को मिले भारी समर्थन की वजह से देश के शेयर बाजारों में लगातार सातवें कारोबारी दिन तेजी रही।
बम्बई स्टाक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक 103 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 11 अंक ऊपर चढ़ गया। सेंसेक्स कुल 103.45 अंक यानी 0.68 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 15422.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 10.75 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4474.75 अंक रहा।
पिछले शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर अनुमान से बेहतर रहने और मुद्रास्फीति के चार प्रतिशत से नीचे आने के समाचार मिलने से शेयर बाजारों ने चौतरफा लिवाली की बदौलत जो छलांग लगाई थी उसका सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा।
अमेरिका के फेडरल बैंक के अध्यक्ष बेन बर्नानके और वहां के राष्ट्रपति जार्ज बुश के अर्थव्यवस्था को डगमगाने नहीं देने संबंधी बयान से शुक्रवार को वहां के शेयर बाजारों में आई तेजी के असर से देश के शेयर बाजार भी बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 15318.60 अंक की तुलना में 15401.99 अंक पर ऊंचे में खुला और 15427.16 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। ऊंचे भावों पर मुनाफावसूली के कारण यह 15323.05 अंक तक गिरा। हालांकि एशिया और यूरोप के बाजारों में मिलाजुला रुख रहा।
बीएसई में कुल 2773 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। उनमें से 1965 लाभ में और 752 नुकसान में रहीं जबकि 56 के भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में 22 लाभ और आठ नुकसान में रहीं।
मझोली और लघु कंपनियों के शेयर सूचकांक बढ़त में रहे। ये क्रमश: 1.69 और 1.66 प्रतिशत ऊपर गए। टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियों का सूचकांक सबसे ज्यादा 2.63 प्रतिशत चढ़ा।
पीएसयू, बैंकेक्स, हेल्थकेयर, एफएमसीजी, पूंजीगत सामान निर्माता और रीयल एस्टेट कंपनियों के सूचकांक में एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त रही। केवल तेल एवं गैस कंपनियों का सूचकांक 0.06 प्रतिशत नीचे रहा।
एनटीपीसी के विनिवेश के समाचार से उसका शेयर सबसे ज्यादा 6.95 प्रतिशत चढ़ा। यह 12.05 रुपये के फायदे के साथ 185.35 रुपये पर बंद हुआ। फार्मा कंपनियों में डा. रेड्डीज लैब का शेयर 3.87 प्रतिशत, सिप्ला 2.75 प्रतिशत और रैनबैक्सी का शेयर 1.24 प्रतिशत ऊपर गया। बीएचअीएल का शेयर 2.74 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 2.56 प्रतिशत ऊपर गया। आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंडाल्को और मारुति उद्योग के शेयर भी लाभ में रहे।
सबसे ज्यादा नुकसान ओएनजीसी के शेयर में रहा। यह 1.82 प्रतिशत यानी 15.60 रुपये टूटकर 841.95 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस का शेयर 0.20 प्रतिशत यानी 3.95 रुपये नीचे 1955.55 रुपये का रहा। विप्रो और बजाज आटो का शेयर एक एक प्रतिशत से अधिक नीचे आया। भारती एयरटेल, टीसीएस, रिलायंस एनर्जी और ग्रासिम के शेयर भी नुकसान वाली कंपनियों में शामिल रहीं।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874