Wednesday 26 September, 2007

भारत-जर्मन व्यापार 15.63 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली: भारत एवं जर्मनी के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगातार बढ़ता जा रहा है। वर्ष 2007 की पहली छमाही में दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार 15.63 प्रतिशत बढ़कर 7.62 अरब डालर के स्तर पर पहुंच गया। इंडो-जर्मन चैंबर आफ कामर्स ने यह जानकारी दी।
आईजीसीसी द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है कि जनवरी-जून 2007 के दौरान भारत से जर्मनी को निर्यात 12.64 प्रतिशत बढ़कर 3.18 अरब डालर हो गया, जबकि इसी अवधि में जर्मनी से आयात 4.44 अरब डालर आंका गया। पिछले वर्ष दोनों देशों के बीच 13 अरब डालर का व्यापार हुआ था।

1 comment:

Anonymous said...

आवेदक ध्यान।

2015-2016 ऋण लगानी प्रस्ताव 3% दर मात्र। म श्री एडम्स केभिन AKLM बीमा कम्पनी, इमेल को एक प्रतिनिधि हुँ:

(adams.credi@gmail.com)

* व्यक्तिगत ऋण।
* व्यापार ऋण।
* निवेश ऋण।
* घर ऋण।
* विद्यार्थी ऋण।
* निवेश ऋण।

यहाँ तपाईं तत्काल श्री एडम्स केभिन ऋण लगानी देखि ऋण को लागि एक मौका छ। सम्पर्क इमेल: (adams.credi@gmail.com) को लागि

जरुरी ऋण जानकारी

आवेदन 2015 बाहिर छ।

इमेल: adams.credi@gmail.com
बताएँ: +187499384874